ओ न्यायकारि परमेश्वर !
तू न्याय एक सा तो कर
उर्वरा और ऊसर पर
वर्षण करके न चुपकर!!
उर्वरा पे है हरियाली
ऊसर की गोदी खाली
ये न्याय तुम्हारा कैसा!
दोनों के तुम हो माली!!
ये भेद दृष्टि अनुचित है
ऊसर में भी संचित है
अंकुरित करन की इच्छा
पर रोध हुआ किञ्चित है.
कैसे भी उसे हटाओ
तुम जिस भी रस्ते आओ
मैं तुझे पा सकूँ ईश्वर!
23 टिप्पणियां:
सदा सर्वदा वन्दना, ईश्वर को मत कोस |
महिमामंडित प्रभु नए, इन पर कर अफ़सोस |
इन पर कर अफ़सोस, बना धंधा जादूगर |
धर्म-दंड का जोर, चमत्कारों का आदर |
रहे ऐश्वर्य भोग, लोक-हित नहीं सूझता |
ये आकर्षक ढोंग, भक्त क्यूँ नहीं बूझता ??
वर्षा होती एक सी, उर्वर लेती सोख |
ऊसर सर सर दे बहा, रहती बंजर कोख |
रहती बंजर कोख, कर्म कुछ अच्छे कर ले |
बड़ा हृदय-विस्तार, गढ़न गढ़ करके भर ले |
कोमल-आर्द्र स्वभाव, उगेंगे अंकुर प्यारे |
मत चल हरदम दांव, सही कर रखो किनारे ||
इश्वर की लीला अपरम्पार है .उसर उसर ही रह जाता है और उर्वरा उर्वरा ही रहता जाता है ...
तभी तो आपने कहा
कैसे भी उसे हटाओ
तुम जिस ही रस्ते आओ
मैं तुझे पा सकूँ ईश्वर!
कुछ चमत्कार दिखलाओ!!
ईश्वर में आस्था बनी रहनी चाहिए हर परिस्थिति में। दुःख में सुमिरन सब करैं , सुख में करै न कोई , जो सुख में सुमिरन करें तो काहे का होए ..??
बहुत ही शानदार और सराहनीय प्रस्तुति....
बधाई
इंडिया दर्पण पर भी पधारेँ।
suprabhat guruji,
ये भेद दृष्टि अनुचित है
ऊसर में भी संचित है
अंकुरित करन की इच्छा
पर रोध हुआ किञ्चित है.......
pranam.
रहा देख जो ऊर्वर-ऊसर,
समद्रष्टा के दृष्टि-पार
समरस है रसहीन,समझता
मगर उसे है चमत्कार !
ईश्वर से मिलन का हो यदि मन में हो विचार
तो ईश्वर याचक के मन की सुनता है पुकार।
suprabhat guruji....
.........
.........
pranam.
p.s-pichle post ki prati-tippani se
sahmat....sach na hote hue bhi.....
lekin, pranam aswikar-khed sahit is
shabd par hamara copyright hai....
वाह जी!
उर्वरा पे है हरियाली
ऊसर की गोदी खाली
ये न्याय तुम्हारा कैसा!
दोनों के तुम हो माली!!
आपकी ये कविता हृदय में उतर गई।
आपको ढेरों शुभकामनाएं...!
@ रविकर जी,
जिसकी नित वंदना ही होती हो.. क्या उसकी वंदना होती रहे?
शिकायतें कहाँ की जाएँ.... मूलभूत जरूरतें तो उसे पूरी करनी ही चाहिए.
नहीं तो वह काहे का न्यायकारी? काहे का परमपिता? काहे का करुणानिदान?
@ रविकर जी, आपने अपनी दूसरी कवित्त प्रतिक्रिया में पुरोहिती उपदेश कर सामान्य सांसारिक गुण-धर्म से विरक्ति को प्रेरित किया.आभार.
@ रमाकांत जी, ऊसर ऊसर ही क्यों रहे? उर्वर उर्वर ही क्यों बना रहे?? ये न्यायकारी की कैसी व्यवस्था.. जिसमें 'अभाव'(ग्रस्त) को हर बार गुहार ही लगानी पड़े???
@ दिव्या जी, आपने जगत प्रसिद्ध चिर परिचित रहीम जी के दोहे से मार्गदर्शन किया... इसी कारण अपनों की जरूरत हमेशा बनी रहती है.
हताशा निराशा में तो अच्छे-अच्छों की अक्ल पर परदा पड़ जाता है... इस बात से मैं इस निष्कर्ष पर पहुँचा हूँ ---
जब कभी 'रहीम' स्वयं हताश हुए होंगे तो उनको किसी आत्मीय ने ही उनके दोहे से मार्गदर्शन किया होगा.
ईश्वर को कोसने वाले या उसे अपशब्द निकालने वाले उसकी वजूद को स्वीकारते हैं तभी शायद उसे इतना सब कह जाते हैं.
अन्यथा 'नास्तिक' लोग तो उससे तटस्थ ही बने रहते हैं.
@ अपनी प्रस्तुति को भारतीय दर्पण में निहारकर मुझे अत्यंत हर्ष हुआ.
@ शांति गर्ग जी,
जीवन में जब अनायास 'किसी' का अभाव खलने लगे तब शिकायत लेकर किसके पास जाएँ... यही विचार (प्रश्न) इस भाव-कविता का हेतु है. आपके ब्लॉग-मंदिर में घूमा-फिरा... लेकिन बिना घंटा-घड़ियाल हिलाए लौट आया... अभावों ने मुझे अजपाजप कराने की आदत जो डाल दी है. देखता हूँ कब तलक मन अभावों से अशांत रहता है.
@ प्रिय सञ्जय जी, सुप्रभात.
आप सच्चे अभ्यासी है.... पंक्तियों को दोहराना 'गुरु' को यह प्रतीति जो जरूर कराता है कि 'विद्यार्थी' ने पाठ को ज्यों का त्यों ग्रहण कर लिया है. इससे उसका मुग्ध(मूर्ख)मन बेहद प्रसन्न होता है. :)
@ कुमार राधारमण जी,
आपने 'न्यायकारी' विशेषण को एक अन्य 'समद्रष्टा' विशेषण से बदलने की उपदेशात्मक कोशिश की... यह बात मन में अच्छे से बैठी.
दूसरी बात, आपकी कवित्व शैली में 'प्रसाद' सुख है..... यह पीड़ित हृदय को बहुत दिलासा देता है.
ईश्वर से यदि मिलन का, मन में हो सुविचार
तो ईश्वर याचक मन की, सुनता शीघ्र पुकार।
@ मनोज जी, बड़ों का आशीर्वाद यही है कि वे कष्टकारी क्षणों में और करीब आ जाते हैं और मीठे बोल बोलते हैं.
@ प्रिय विरेन्द्र जी,
आपके हृदय में उतरी कविता समस्त भावों के साथ पीड़ा 'तरी' पर सवार थी. आश्चर्य है कि 'तरी' इतने सारे बोझ के साथ आपके हृदय-सागर में डूबी क्यों नहीं? :)
दूसरी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया
@ सञ्जय जी, नमस्ते.
:) आपका कॉपीराइट यदि 'प्रणाम' शब्द पर है तो हमारी भी इतनी ड्यूटी है कि आपसे झूठी तकरार करते रहें.
बहुत बढ़िया प्रस्तुति ...आभार
ये न्याय तुम्हारा कैसा!
दोनों के तुम हो माली!!
बहुत खूब .....जाने क्या क्या कह डाला इन चंद पंक्तियों में.... शुभकामनाएं...!
एक टिप्पणी भेजें