पलकें मेरी लपक लेतीं
प्रत्येक मोहक चित्र को
पल में लपकतीं पलक गिरते
स्वप्न के सुदृश्य को.
हैं बहुत से सुदृश्य ऐसे,
नित आते नयन पट पर.
पट खोलते दर्शन कराते
लौट जाते उसी पथ पर.
वे जब न आते, छोड़ जाते
राह में पलकें बिछाना
कठिन हो जाता तब मेरी
पलक से पल का मिलाना.
[मेरे विद्यार्थी जीवन की पहली शृंगारिक रचना, मार्च 1989]
16 टिप्पणियां:
पहला श्रृंगार
आभार महोदय ।।
पलक लपक मन मथ परख, झपक करत रति कैद ।
नयन शयन कर न सकत, चतुर बुलावें बैद ।।
हे आर्य पुत्र! ये पलक देवी कौन हैं जिन्होंने आपको इतना मोहित कर लिया है ?
और आदरणीय रविकर जी ने तो सुहागे में सोना डाल दिया है। क्या बात है ...क्या बात है ....थोड़ा सा इसमें ताँबा और मिला देते हैं -
थकत पलक नहिं मन अली, पलट-पलट कर निरख कली। शयन बिना देखत सपन, नयन कहत लागत भली।
कठिन हो जाता तब मेरी
पलक से पल का मिलाना.
BEST EXA.ARTHA ALANKAR
bahut hi badhiyaa
ह्रदय में उठते भावों को बखूबी अभिव्यक्त करती मनमोहक पंक्तियाँ..
पलक हैं सुदृश्य के ही वास्ते, फिर भी कभी
है प्रेम पलकों में पला,अव्यक्त भी अदृश्य भी
विद्यार्थी जीवन में ही इतना अच्छा लिखने लगे थे आप..! सर जी क्या बात है।
आपका पहली रचना भी बेहद बढ़िया रही।
आप मेरे ब्लॉग पर बड़ा जबरदस्त कमेंट लिखकर आए हैं। उसके लिए भी आपका आभार!
कठिन हो जाता तब मेरी
पलक से पल का मिलाना.
भावनाओं का बहुत सुंदर चित्रण .
@ पलक लपक मन मथ परख, झपक करत रति कैद । नयन शयन कर न सकत, चतुर बुलावें बैद ।।
रविकर जी, सुन्दर प्रतिक्रिया दी है आपने.
आता देखकर 'मन्मथ' अपनी पलकों से झपककर 'रति' को कैद कर लेता है.
यदि पलकें पहली ही मुंदी होतीं तो 'रति' को कैसे पकड़ (कैच कर) पातीं? स्पष्ट है नयन इसीलिए ही शयन नहीं कर पाते कि वह 'रति' को पकड़ने (पलकों को खोले) तैयार रहते हैं.
किसी भी कुशल बैद को बुलाना निरर्थक है... क्योंकि जब पकड़ने को उतावलापन स्वयं में हो तो दवाइयों (ड्रग्स) की और वैद्य (कोच) की जरूरत नहीं रह जाती.
@ थकत पलक नहिं मन अली,
पलट-पलट कर निरख कली।
शयन बिना देखत सपन,
नयन कहत लागत भली।
कौशलेन्द्र जी,
ये पलक देवी यौवन के द्वार पर खड़ा मेरा सौन्दर्य बोध ही था. काव्य प्रतिक्रिया में आपने रविकर जी को सही चुनौती दी हुई है.
@ रमाकांत जी, आप हमेशा छिपे रत्नों (अलंकारों) की खोज में रहते हैं... स्वभाव-स्वभाव की बात है.
@ रश्मि जी, आप भी अब मेरे ब्लॉग पर अपनी प्रभा बिखरने लगे हैं... मुझे लगता है आने वाले समय में इसका आगुन्तकों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा.
@ दिव्या जी, संतुलित सराहना.... जानता हूँ...'संबंधों की गरिमा' को समझने की अपनी सीमा है.
@ कुमार राधारमण जी, आपकी काव्य प्रतिक्रिया इस बार सर्वश्रेष्ठ लगी... यह रचना के नहले पर 'दहला' है.
@ विरेन्द्र जी, :) बैंगन की सब्जी मुझे सबसे प्रिय है.... लेकिन जब अधकच्चा रह जाता है तब वह मुख में एलर्जी कर देता है.
आप मेरी कटु प्रतिक्रियाओं को भी प्रेमभाव से स्वीकार करते हैं... यही मुझे आपसे घनिष्ठ संबंध बनाने को उत्साहित करता है.
@ डॉ. शरद जी,
पाठक की दृष्टि से मुझे जिन पंक्तियों ने मोहित किया वो भी वही हैं जो आपने पसंद कीं.
एक टिप्पणी भेजें