मंगलवार, 8 मार्च 2011

मैं धनिक बन गया कर विलाप

ओ कलम! आप निज बाल-प्रिया.
बचपन से तुमसे खेल किया. 
शर छील प्रथम माँ ने तुमको 
मेरे मृदु हाथों सौंप दिया. 

पहले 'अक्षर' फिर 'शब्द' खेल 
खेले मैंने, थे आप गेल*. 
तुमने बदले हैं रूप कई 
तब से अब तक सब लिया झेल. 

तुम हो कैसा मो..हनी दंड. 
दुःख में भी आँसू बने छंद. 
तुम बाँध रही मेरे विचार 
जो अभी तलक थे खंड-खंड. 

कवि कर के ओ सुन्दर कलाप* 
शत कोटि-कोटि युग जियो आप. 
तुमने मोती कर दिये अश्रु 
मैं धनिक बन गया कर विलाप. 

___________
गेल* = साथ
कलाप = अलंकार
धनिक = धनी 



बचपन से आज तक मैंने कलम का साथ कभी नहीं छोड़ा. 
कलम के आधुनिक रूप 'की-बोर्ड' में भी उसी की पुरातन छब निहारता हूँ 'मोर-पंख वाली'

13 टिप्‍पणियां:

नीरज गोस्वामी ने कहा…

बहुत सुन्दर भाव...बधाई

नीरज

कुमार राधारमण ने कहा…

इंटरनेट ने नई कलम-स्याही तो दी है मगर इसका नतीज़ा हम आज की पीढ़ी की हस्तलिपि में देख सकते हैं। मोरपंख और बांस की करची से बनी कलम से लेकर जेल-इंक और की-बोर्ड तक के इस सफर के मूल में विचार रहे हैं जिन्हें अच्छा बांधा आपने।

वीरेंद्र सिंह ने कहा…

आपकी ये भावपरक रचना बेहद पसंद आई। क़लम से लिखना मुझे भी पसंद है।

Amit Sharma ने कहा…

इस कलम वंदना से "मसि - सहेली" फिर याद आ गई :)

संजय @ मो सम कौन... ने कहा…

नये युग में पुरातन के प्रति भी प्रेम, मेरी नजर में व्यक्ति विशेष की निष्ठा को दिखाता है।
प्रतुल जी, बेहद खूबसूरत भाव प्रस्तुत किये हैं, विशेषकर अंतिम पंक्ति -
"तुमने मोती कर दिये अश्रु मैं धनिक बन गया कर विलाप"

ऐसी कविता पढ़कर ऐसा ही भान होता है जैसे कवि ने मोरपंखी वाली तूलिका से ही लिखी है।

ZEAL ने कहा…

बदलाव प्रकृति का नियम है । आपकी 'कलम' को नमन' ।

निर्मला कपिला ने कहा…

तुमने मोती कर दिये अश्रु
मैं धनिक बन गया कर विलाप.
बहुत अच्छे भाव हैं कलम ने जीवन को जीने के कितने आयाम दिये आँसूओं मे भी सहचरी बन कर जीवनदान दे रही है कलम
सुन्दर रचना के लिये बधाई।

सञ्जय झा ने कहा…

suprabhat guruji.....

isko man-hi-man gun-gunane me koi atkan-bhatkan nahi hue.....saral aur
sahaj hokar man me utar gaya........

pranam.

प्रतुल वशिष्ठ ने कहा…

मैं धनिक हुआ
ना बोलूँगा
'आभार' किसी के आने का.
धन जब आता
मन उकसाता
मित्रों से .. दूरी बनाने का.
घर* में दिखते
कुछ लोग वही
क्लब* में आनंद जमाने का.
है एक रसी
मम तरकारी
होटल* में बहुरस खाने का.
___________
घर = मेरा ब्लॉग
क्लब = ?
होटल = ??

Patali-The-Village ने कहा…

सुन्दर रचना के लिये बधाई।

Satish Saxena ने कहा…

कुछ अलग ही बात है आपकी कलम में ! आपको पढ़कर अच्छा लगता है ! हार्दिक शुभकामनायें !!

Avinash Chandra ने कहा…

जैसा कि सभी गुनिजन कह गए हैं, वैसा ही स्वर मेरा है।
वाकई, आप कलम के उसी रूप से लिखते हैं। सुखद है आपको पढना।

Avinash Chandra ने कहा…

गुणीजन